देहरादून, 27 सितम्बर। आज शनिवार को राज्य के शासकीय और अशासकीय महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव प्रक्रिया पूरी हुई। मतदान के बाद तीन बजे के बाद मतगणना शुरू हो गई है और शाम तक परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।
विशेष रूप से, देहरादून स्थित एमकेपी पीजी कॉलेज में सभी पदों पर NSUI की जीत दर्ज की गई है। वहाँ की अध्यक्ष पद की उम्मीदवार बिपाशा ने एबीवीपी की शिवानी रावत को पीछे छोड़ा।
डीएवी पीजी कॉलेज में इस वर्ष चुनाव काफी विवादों का केंद्र बने। मतगणना के दौरान कुछ समर्थकों ने प्रक्रिया पर आपत्ति जताई, जिस पर आईजी गढ़वाल मौके पर पहुंचे और हालात का निरीक्षण किया।
छात्र-छात्राओं में चुनाव को लेकर उत्साह देखने लायक रहा। कई कॉलेजों में मतदाताओं की संख्या अच्छी रही और चुनावी प्रचार-प्रसार भी सक्रिय देखा गया।