- हरिद्वार, 26 सितम्बर। वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. विशाल गर्ग ने पेपर लीक प्रकरण को लेकर कांग्रेस और विपक्ष पर कड़ा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष राज्य सरकार और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की छवि धूमिल करने के लिए मनगढ़ंत आरोपों का सहारा ले रहा है।
डॉ. गर्ग ने कहा कि नकल माफिया पर सख्त कार्रवाई के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री धामी ने नकल विरोधी कानून लागू कर परीक्षाओं में पारदर्शिता और ईमानदारी का वातावरण बनाया है।
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस पूरी तरह मुद्दाविहीन हो चुकी है और युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। पेपर लीक मामले में विपक्ष द्वारा लगाए जा रहे झूठे व बेबुनियाद आरोप उसकी स्वार्थपूर्ण राजनीति का हिस्सा हैं।
डॉ. गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर उपलब्ध करा रहे हैं और राज्य में रोजगार सृजन की गतिविधियां तेजी से बढ़ रही हैं। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश की जनता और युवा विपक्ष की राजनीति को समझ चुके हैं और 2027 के चुनाव में कांग्रेस को सबक सिखाएंगे।