हरिद्वार। चिन्मय एडवांस रिसर्च एजुकेशन (CARE) कॉलेज ऑफ नर्सिंग, रोहलकी – किशनपुर, बहादराबाद, हरिद्वार में शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर सरकारी जिला अस्पताल, रुड़की के सहयोग से नर्सिंग फाउंडेशन प्रयोगशाला में आयोजित हुआ।
शिविर का शुभारंभ कॉलेज की निदेशक डाॅ. प्रीतशिखा शर्मा ने किया। उन्होंने रक्तदान को मानवता की सबसे बड़ी सेवा बताते हुए विद्यार्थियों और कर्मचारियों को इस महायज्ञ में शामिल होने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में कॉलेज के शिक्षकगण, कर्मचारी और विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। जिला अस्पताल रुड़की की चिकित्सा टीम ने पूरे शिविर का संचालन किया और दाताओं के स्वास्थ्य परीक्षण के बाद सुरक्षित रूप से रक्त संग्रह किया।
शिविर में कुल 24 यूनिट रक्त एकत्र किया गया, जिसे दुर्घटनाग्रस्त व्यक्तियों, शल्य चिकित्सा मरीजों और गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों की सहायता में प्रयोग किया जाएगा। रक्तदान उपरांत सभी दाताओं को अल्पाहार और प्रशंसा-पत्र प्रदान किए गए।
इस अवसर पर उपस्थित जनों ने संदेश दिया कि — “रक्तदान जीवनदान है।”
शिविर को अत्यधिक सकारात्मक प्रतिसाद मिला और आयोजकों ने सभी स्वयंसेवकों, दाताओं और चिकित्सा कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।