“स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़ा (17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025) के तहत उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल में रविवार को विभिन्न स्टेशनों पर स्वच्छता अभियान और वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए।
मुरादाबाद, हरिद्वार, बरेली, चंदौसी, शाहजहांपुर, देहरादून, ऋषिकेश, अमरोहा, रामपुर, लक्सर, रुड़की, हापुड़, हरदोई और गजरौला स्टेशनों पर बड़े पैमाने पर सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान स्टेशन परिसर, कॉलोनियों, पार्कों और कार्यालय प्रांगण की साफ-सफाई के साथ-साथ वृक्षारोपण भी किया गया। स्टेशन परिसर में स्थित टॉयलेट्स और वेटिंग रूम की विशेष सफाई कर यात्रियों के लिए बेहतर सुविधा सुनिश्चित की गई।
कार्यक्रम में मंडल अधिकारियों, कर्मचारियों तथा भारत स्काउट्स एवं गाइड्स ने सक्रिय भागीदारी निभाई। वहीं, उत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन, मुरादाबाद की अध्यक्ष श्रीमती सुमन मौर्य के नेतृत्व में मुरादाबाद, हरिद्वार, बरेली, चंदौसी, शाहजहांपुर और ओकग्रोव स्कूल, झारीपानी में बच्चों के लिए ड्राइंग/पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस अभियान का उद्देश्य रेलवे परिसरों और कॉलोनियों को स्वच्छ व हरित बनाना है, साथ ही पर्यावरण संरक्षण के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना है।