चमोली, 19 सितंबर: बिनसर पहाड़ी पर अचानक बारिश और बादल फटने से नंदानगर ब्लॉक के कुन्तरी, सैंती लगा कुन्तरी व धुर्मा गांवों में भारी तबाही मची। प्रशासन व राहत एवं बचाव दलों ने अब तक सात शव बरामद किए हैं, जबकि दो लोग अभी भी लापता हैं।
घटना बुधवार रात करीब 2 बजे हुई, जब तेज वर्षा और बिजली कड़कने के बाद पहाड़ से मलबा व पानी नीचे थलहटी की ओर बहा। मलबे की चपेट में आने से दस आवासीय मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गए। राहत-बचाव कार्य में SDRF व NDRF के जवान युद्ध स्तर पर जुटे हैं।
बरामद मृतकों में तीन महिलाएँ और दो बच्चे शामिल हैं। एक व्यक्ति, कुंवर सिंह (42), पुत्र बलवंत सिंह, जीवित पाए गए। लापता लोगों की तलाश जारी है। प्रशासन ने प्रभावितों को शीघ्र राहत देने का भरोसा दिया है।
—
संभावित सबहेडिंग्स:
प्रभावित गाँवों में अफरा-तफरी, लोग अपने प्यारे खोजने में लगे
मकानों की तबाही के बाद मुआवज़े और पुनर्वास की माँग
मौसम विभाग की चेतावनियाँ एवं भविष्य की 대비 की आवश्यकत