हरिद्वार, 19 सितम्बर। पंचपुरी हलवाई समाज कल्याण समिति की ज्वालापुर स्थित मालवीय धाम में आयोजित बैठक में हलवाई समाज ने स्वच्छता को जन-जन तक पहुंचाने और स्वच्छ वातावरण बनाने में निर्णायक भूमिका निभाने का संकल्प लिया।
समिति के संरक्षक एवं श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि “स्वच्छता में ही भगवान का वास होता है”। उन्होंने हलवाई और कैटरर्स से भोजन बनाने में शुद्धता और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की अपील की। साथ ही विवाह, जन्मदिन एवं धार्मिक-सामाजिक कार्यक्रमों में पौष्टिक व स्वच्छ भोजन परोसने पर जोर दिया।
पंडित कौशिक ने लोगों से प्लास्टिक और वेस्ट सामग्री को निर्धारित स्थान पर डालने तथा गंदगी फैलाने से बचने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर में स्वच्छता अभियान को जन-जन तक पहुंचा रहे हैं, ऐसे में हलवाई समाज को भी इसमें सक्रिय योगदान देना चाहिए।
समिति के अध्यक्ष सोमपाल कश्यप और महामंत्री उमेश कश्यप ने कहा कि हलवाई समाज धार्मिक पर्वों और संस्कारों से जुड़ा रहता है, इसलिए स्वच्छता और शुद्धता को अपनी प्राथमिक जिम्मेदारी मानते हुए समाज को प्रेरित करना चाहिए।
बैठक में राकेश उपाध्याय, सोनू कुमार, रोहित कुमार, अशोक कुमार, जगपाल कुमार, विनोद कुमार, चांद गिरी, नरेश कुमार, सागर कुमार, दीपक शर्मा, अरुण कुमार, सनी लखेड़ा, सोनू भगत, पवन कुमार सहित समिति के अनेक सदस्य मौजूद रहे।