लालगंज (रायबरेली)। सरेनी विधानसभा के लालगंज ब्लॉक के बहाई गांव निवासी श्रीमती फौजिया को गंभीर बीमारी कैंसर से जूझने में सहारा मिला है। सांसद राहुल गांधी की अनुशंसा पर उनके ऑपरेशन के लिए ढाई लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि संजय गांधी पीजीआई, लखनऊ को प्रेषित की गई है।
आर्थिक तंगी के कारण इलाज में आ रही बाधा को देखते हुए सांसद ने यह मदद उपलब्ध कराई। कांग्रेस के क्षेत्रीय नेताओं ने इस कदम का स्वागत करते हुए राहुल गांधी का आभार जताया। आभार व्यक्त करने वालों में पूर्व प्रत्याशी एवं समाजसेवी श्रीमती सुधा द्विवेदी, जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष व सरेनी प्रभारी संतोष त्रिवेदी, डलमऊ प्रभारी आकर्षण द्विवेदी, ब्लॉक अध्यक्ष राजेन्द्र प्रताप सिंह, फारूख राना, सुनील त्रिवेदी, सूरज मिश्र, राजकुमार द्विवेदी, अजय प्रताप सिंह, अमन बाजपेई, व्यापार मंडल अध्यक्ष राहुल भदौरिया, सचिन सिंह, राहुल गुप्ता, डॉ. सलीम व सौरभ सिंह शामिल रहे।