अमृतसर, 3 सितंबर 2025 — रावी नदी में हालिया बाढ़ से अमृतसर जिले की अजनाला तहसील स्थित सीमांत गांव घोनेवाल में व्यापक तबाही हुई है। गाँव की गलियाँ और कच्चे घर तक बाढ़ के पानी में डूब गए, जिससे दिन-रात की मेहनत जमींदोज हो गई। स्थिति इतनी भयावह हो गई है कि घरों और गलियों में तीन-तीन फीट पानी भर चुका है और लोग गांव छोड़ने को मजबूर हैं। बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को पहले चरण में सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
रावी नदी में अचानक आई ब्लड-लूज की वजह से बाढ़ ने कच्चे मकानों को तहस-नहस कर दिया। फसलें, पशु और घरों का परंपरागत ढांचा प्रभावित हुआ है — ग्रामीणों का कहना है कि इतनी योजनाबद्ध तबाही उन्होंने पहले कभी नहीं देखी।




