कर्नाटक के गुलबर्गा जिले में 21 एवं 22 अगस्त को हिंदू राष्ट्र संगोष्ठी का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पूज्य जगद्गुरु शंकराचार्य गोवर्धन पीठाधीश्वर महाराज जी के शिष्य श्री प्रेमचंद्र झा के सानिध्य में संपन्न हुआ।
संगोष्ठी में जिले के अनेक गणमान्य लोगों ने भाग लिया और भारत को शीघ्र ही हिंदू राष्ट्र घोषित करने के अभियान पर विचार साझा किए। श्री झा ने महाराज श्री द्वारा चलाए जा रहे धर्म आधारित, पक्षपात रहित एवं शोषण-मुक्त शासन तंत्र की स्थापना की दिशा में जनजागरण की जानकारी दी। उन्होंने आग्रह किया कि सेवा, सत्संग और स्वाध्याय के माध्यम से हर गांव में जन-जागरण कार्यक्रम चलाए जाएं।
संगोष्ठी जिले के चार प्रमुख स्थलों पर हुई। इसमें श्री गंगोत्री वेद पाठशाला, श्री क्षेत्र घानागपुर स्थित श्री दत्तात्रेय मंदिर प्रांगण, एसआरएन मेहता स्कूल सभागार और श्री गुरुराज भारतनूर के निवास पर आयोजन शामिल रहा।
इन कार्यक्रमों में श्री मोहन भट्ट गुरुजी, श्री योगेश भट्ट जोशी, कर्नाटक ब्राह्मण डेवलपमेंट बोर्ड के डायरेक्टर श्री जगदीश हंगूंद, समाजसेविका श्रीमती श्वेता सराफ, श्री गुरुराज भारतनूर, श्री अविनाश कुलकर्णी, श्री हरि प्रसन्न चितपुर, श्री चकोर मेहता, प्रिंसिपल राजेश शेखर सहित अनेक सामाजिक व धार्मिक हस्तियां सक्रिय रूप से जुड़ीं।
श्री प्रेमचंद्र झा ने अपने संबोधन में सनातन धर्म, चार धाम पीठों के महत्व और बच्चों में संस्कार शिक्षा की आवश्यकता पर भी विचार रखे। उन्होंने लोगों से गोवर्धन मठ पुरी के यूट्यूब चैनल पर महाराज श्री के संदेश सुनने का भी आग्रह किया।
सभी कार्यक्रमों में स्थानीय नागरिकों की उत्साही भागीदारी रही। आयोजनों की सफलता में कर्नाटक ब्राह्मण डेवलपमेंट बोर्ड के डायरेक्टर श्री जगदीश हंगूंद का विशेष योगदान रहा।