रायबरेली। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर एनएसयूआई रायबरेली द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर एवं फल वितरण कार्यक्रम का आयोजन निर्वाणा मेडिसिटी, ज्योतियामऊ डलमऊ में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राजीव गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष आयुष द्विवेदी ने कहा कि राजीव गांधी देश में संचार क्रांति के जनक थे। उनके प्रयासों से मोबाइल फोन और कंप्यूटर आम लोगों की जिंदगी का हिस्सा बने। उन्होंने पंचायती राज व्यवस्था को सशक्त कर महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की और पंजाब को आतंकवाद मुक्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
द्विवेदी ने कहा कि आज राहुल गांधी उन्हीं की राह पर चलते हुए संविधान व नागरिकों के मौलिक अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्षरत हैं और कांग्रेस कार्यकर्ता हर कदम पर उनके साथ खड़े हैं।