लुधियाना, 19 अगस्त। शिव शक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर एवं जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज ने घोषणा की है कि आगामी 14 से 18 जनवरी 2026 तक लुधियाना में मां बगलामुखी महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन सनातन धर्म की रक्षा और हिंदू समाज के अस्तित्व को सुरक्षित करने के संकल्प के साथ कष्ट निवारण महादेव मंदिर, आश्रम (गुरुदेव आनंद अत्री जी के संरक्षण में) आयोजित होगा।
महामंडलेश्वर ने कहा कि “सनातन धर्म की रक्षा किए बिना मानवता की रक्षा की कल्पना असंभव है। आज धर्म पर चारों ओर से संकट है और हमें मां बगलामुखी व महादेव की शरण में जाकर धर्म और मानवता की रक्षा करनी होगी।”
उन्होंने बताया कि महायज्ञ के साथ ही 17-18 जनवरी को गीता महाकुंभ का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें देश-विदेश से संत, धर्माचार्य और गीता मनीषी शामिल होंगे। इस महाकुंभ का उद्देश्य गीता के वास्तविक संदेश को जन-जन तक पहुंचाकर मानवता और धर्म की रक्षा का मार्ग प्रशस्त करना है।
बैठक में डॉ. उदिता त्यागी, यति अभयानंद, यति धर्मानंद, डॉ. योगेंद्र योगी, बृजमोहन सिंह समेत कई धर्मप्रेमी उपस्थित रहे।
महामंडलेश्वर ने पंजाब की जनता से आह्वान किया कि वे इस आयोजन में तन-मन-धन से सहयोग कर सनातन धर्म की रक्षा के अभियान को सफल बनाएं।