हरिद्वार, 17 अगस्त। श्री निरंजनी रामलीला समिति मायापुर (रजि.) की बैठक एक स्थानीय होटल में आयोजित हुई। बैठक का शुभारंभ हनुमान चालीसा पाठ से हुआ। अध्यक्षता पार्षद दीपक शर्मा ने की, जबकि संचालन समिति के सचिव भोला शर्मा ने किया।
बैठक में पंचम वर्ष 2025 की रामलीला, भव्य रामबारात और दशहरा महोत्सव की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई। समिति ने तय किया कि इस वर्ष का आयोजन पारंपरिक शैली और आधुनिक तकनीक के समन्वय से और अधिक भव्य एवं प्रभावशाली बनाया जाएगा। सचिव भोला शर्मा ने कहा कि रामलीला हमारी सांस्कृतिक धरोहर है, जिसे नई पीढ़ी तक पहुंचाना आवश्यक है।
बैठक में नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत किया गया तथा आयोजन को सफल बनाने के लिए व्यापक जनसहभागिता और प्रचार-प्रसार पर बल दिया गया।
इस अवसर पर समिति के अनेक गणमान्य सदस्य मौजूद रहे और सभी ने एकमत से संकल्प लिया कि रामलीला को इस वर्ष धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक समृद्धि का प्रतीक बनाकर प्रस्तुत किया जाएगा।