हरिद्वार, 15 अगस्त 2025 – केयर कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग, बहादराबाद में आज स्वतंत्रता दिवस का भव्य एवं उल्लासपूर्ण आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में आर्यावर्त हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. अखिलेश सिंह ने तिरंगा फहराकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
विशेष अतिथि एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के निर्णायक के रूप में आरोग्य मेडिसिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर महेंद्र सिंह राणा, विख्यात डांसर सृष्टि बडोनी एवं प्रसिद्ध कथक नृत्यांगना हंसवी टोंग उपस्थित रहीं। इसके अलावा क्षेत्र के अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
समारोह की शुरुआत विद्यार्थियों की भव्य परेड और झंडा रोहण के साथ हुई। इसके बाद देशभक्ति से ओत-प्रोत नृत्य, गीत, फैशन रैंप वॉक एवं कई प्रेरणादायक देशभक्ति नाटक मंचित किए गए, जिनमें स्वतंत्रता संग्राम के संघर्ष और बलिदान को जीवंत किया गया। अतिथियों एवं निर्णायकों ने प्रतिभागियों की सृजनशीलता, आत्मविश्वास और देशप्रेम की भावना की प्रशंसा की।
इस बीच मैनेजिंग डायरेक्टर श्री राजकुमार शर्मा ने कहा –
“केयर कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग अपनी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए जाना जाता है। आज के समारोह में बच्चों ने जिस जोश और अनुशासन के साथ परेड, नाटक और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, वह वास्तव में प्रेरणादायक है।” असिस्टेंट डायरेक्टर डॉ. प्रीतशिखा शर्मा ने कहा –
“स्वतंत्रता दिवस हमें त्याग, एकता और सेवा का संदेश देता है। हमारा प्रयास है कि केयर कॉलेज के विद्यार्थी न केवल नर्सिंग के क्षेत्र में दक्ष हों, बल्कि देशभक्ति, अनुशासन और मानवीय संवेदनाओं से भी परिपूर्ण हों। आज बच्चों की प्रस्तुतियों ने यह विश्वास और मजबूत किया है।”
केयर कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग, बहादराबाद, प्रदेश का एक अग्रणी एवं प्रतिष्ठित नर्सिंग संस्थान है, जिसे अत्याधुनिक सुविधाओं, अनुभवी फैकल्टी और अनुशासित वातावरण के लिए जाना जाता है। कॉलेज का संकल्प है – “बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए कुशल, दयालु और समर्पित नर्स तैयार करना”।
कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिभागी एवं विजेताओं को मैडल एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया । अंत में सभी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को नमन करते हुए देश सेवा का संकल्प लिया।