उत्तराखंड

पर्यटन नगरी में धूमधाम से मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस

रिपोर्टर: राजवीर सिंह रौछेला

 

मसूरी, 15 अगस्त – बारिश की फुहारों के बीच भी पर्यटन नगरी में 79वां स्वतंत्रता दिवस पूरे उत्साह, उल्लास और देशभक्ति के जज्बे के साथ मनाया गया। शहर को तिरंगों से सजाया गया, ऐतिहासिक भवनों पर आकर्षक विद्युत सज्जा की गई और पर्यटक भी तिरंगा हाथों व वाहनों में लेकर मालरोड पर घूमते नजर आए।

 

सुबह 9 बजे सरकारी एवं गैर-सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों और संस्थानों में एक साथ ध्वजारोहण हुआ। सार्वजनिक ध्वजारोहण गांधी चौक पर पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी एवं पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला द्वारा किया गया।

 

इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले पांच विभूतियों और शहर की सफाई व्यवस्था में विशेष योगदान देने वाले पर्यावरण मित्रों को शॉल, गुलदस्ता, स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

 

पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी, मुख्य अतिथि के रूप में, शहरवासियों और मसूरी घूमने आए पर्यटकों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा –

“यह पर्व हमें देश की एकता, त्याग और सेवा की प्रेरणा देता है। मसूरी की जनता और यहां आए सभी मेहमानों का यह उत्साह हमारी सबसे बड़ी ताकत है।”

उन्होंने अपने संबोधन में टाउन हॉल को जनता को समर्पित करने की घोषणा भी की।

 

बारिश के बावजूद पूरे शहर में तिरंगे के रंग बिखरे रहे और हर गली-चौराहे पर देशभक्ति की गूंज सुनाई दी।

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button