हरिद्वार, 14 अगस्त – पंचपुरी हलवाई समाज कल्याण समिति की ओर से कनखल स्थित शीतला माता मंदिर प्रांगण में 31वां वार्षिक भंडारा, हवन-यज्ञ एवं जागरण का आयोजन कर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम में नगर विधायक मदन कौशिक, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, मेयर किरण जैसल समेत अनेक गणमान्य उपस्थित रहे। वक्ताओं ने कहा कि धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम हिंदू संस्कृति की पहचान हैं और शहीदों की स्मृतियों को जीवंत रखने का कार्य समाज की प्रेरणादायक पहल है।
श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि देश की आजादी के लिए प्राण न्योछावर करने वाले वीरों को हमेशा याद किया जाएगा और हर नागरिक को राष्ट्र के प्रति समर्पित भाव से कार्य करना चाहिए।
इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष सोमपाल, महामंत्री उमेश कश्यप, व्यापार मंडल अध्यक्ष राजीव पराशर सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।