लालगंज/रायबरेली – नगर कांग्रेस कमेटी और ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने शुक्रवार को अगस्त क्रांति दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर कार्यक्रम आयोजित किया। आलमपुर पंचायत भवन में नगर अध्यक्ष प्रतीक शर्मा व कांग्रेस नेताओं ने शहीद स्तंभ पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर वक्ताओं ने 9 अगस्त 1942 को महात्मा गांधी द्वारा शुरू किए गए भारत छोड़ो आंदोलन को स्वतंत्रता संग्राम का निर्णायक मोड़ बताया।
जिला कोषाध्यक्ष दीपेन्द्र गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष महेश प्रसाद शर्मा, जिला प्रवक्ता सिद्धार्थ त्रिवेदी ने ‘करो या मरो’ के नारे के महत्व को याद करते हुए कहा कि अगस्त क्रांति ने अंग्रेजी हुकूमत की नींव हिला दी थी। कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
गांधी चबूतरे पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रताप सिंह रामू के नेतृत्व में भी श्रद्धांजलि कार्यक्रम हुआ। उन्होंने कहा कि यह दिन त्याग, समर्पण और वीरता की प्रेरणा देता है। कांग्रेस सोशल मीडिया प्रदेश सचिव कमल सिंह चौहान ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
कार्यक्रम में प्रतीक शर्मा, कमल सिंह चौहान, टी के शुक्ला, बबलू तिवारी, रोहित सोनी लाला, विक्की सिंह भदौरिया, शीलू त्रिवेदी, रौनक भदौरिया समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।