उत्तर प्रदेशउत्तराखंडदिल्ली एनसीआरदेश-विदेशदेहरादूनयूथरुड़कीशिक्षासामाजिकहरिद्वार

उत्तरकाशी में बादल फटने से तबाही, सेना ने संभाला मोर्चा

6 अगस्त। उत्तराखंड के धराली व हर्षिल क्षेत्रों में मंगलवार दोपहर को अचानक आने वाली तेज बारिश या ग्लेशियल झील फटने से भीषण सैलाब उतर आया, जिसने मिट्टी, मलबा और पानी की लहरों ने गांव को तहस-नहस कर दिया। जरूरी मार्ग बंद हो गए, वहीं स्थानीय प्रशासन के कई अधिकारी खुद फंस गए, लेकिन तुरंत सेना, ITBP, NDRF और SDRF मोर्चा संभालने के लिए पहुंच गए ।

 

581-0सेना की Ibex ब्रिगेड के तहत तैनात करीब 225 जवान, इंजीनियरिंग टीमें, खोजी कुत्ते, ड्रोन और मशीनरी मैदान में उतारी गईं। उन्होंने बेहद कठिन परिस्थितियों में करीब 25 फीट ऊँचे मलबे से फंसे ग्रामीणों तक पहुंचने के लिए मार्ग बनाए और अस्थायी पुलिया भी स्थापित की  ।

 

897-0मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने धराली क्षेत्र का हेलीकेम से निरीक्षण किया और कहा कि अब तक लगभग 190 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है  ।

 

1103-0दुर्भाग्यवश, इस आपदा में कम से कम 4–5 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 50 से 100 से अधिक लोग लापता बताए जा रहे हैं, जिनमें 11 भारतीय सेना के जवान भी शामिल हैं  ।

 

1351-0भूस्खलन और भारी बारिश की वजह से मुख्य सड़कें और गंगोत्री हाईवे भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिससे राहत‑बचाव प्रक्रिया को काफी बाधा मिली है। कई जगह मोबाइल और बिजली नेटवर्क भी बंद हो गए हैं, इसलिए बचाव दलों को सैटेलाइट फोन का सहारा लेना पड़ा  ।

 

1648-0एक वीडियो में देखा गया कि सैलाब में एक कार जिसमें लोग सवार थे बह गई; धराली बाजार, कई दुकानें, होटल और गेस्ट‑हाउस पूरी तरह तबाह हो गए  ।

 

1815-0राज्य सरकार ने 20 करोड़ रुपये की प्रारंभिक राहत राशि जारी की है, जबकि केंद्र सरकार ने बचाव कार्यों के समर्थन में चिनूक व Mi‑17 हेलिकॉप्टर उपलब्ध कराए हैं  ।

 

2017-0आपदा के बीच मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों को 24 घंटे अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। राहत संकटकालीन हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं  ।

 

 

 

संक्षिप्त बिंदु

 

घटना स्थल: धराली गांव, खीरगंगा नदी के समीप, उत्तरकाशी जिला

 

मृतक: 4–5

 

लापता: 50–100+ (जिसमें 11 सैनिक शामिल)

 

बचाव: सेना, NDRF, SDRF, ITBP—बचाव दल युद्ध स्तर पर कार्यरत

 

राहत राशि: ₹20 करोड़ (राज्य सरकार द्वारा जारी)

 

अधिकारियों के निर्देश: 24×7 अलर्ट; दूरसंचार बाधित होने पर सैटेलाइट फोन उपयोग

 

ऑपरेशन: अस्थायी पुल, ड्रोन, कुत्ते, हेलिकॉप्टर, खलबली भारी मलबा हटाने हेतु मशीनरी तक

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button