मेरठ-लखनऊ वंदे भारत को मिला हापुड़ स्टेशन पर नियमित ठहराव, सांसदों और मंत्रियों ने दिखाई हरी झंडी उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल अंतर्गत हापुड़ रेलवे स्टेशन पर रविवार को एक ऐतिहासिक क्षण देखने को मिला, जब गाड़ी संख्या 22490 मेरठ सिटी-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस के प्रथम ठहराव पर ट्रेन का भव्य स्वागत किया गया। अब से यह ट्रेन नियमित रूप से हापुड़ स्टेशन पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।
इस शुभ अवसर पर स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 2 पर नगर क्षेत्र के गणमान्य जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, यात्रियों और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति में एक संक्षिप्त समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह में मेरठ के सांसद अरुण गोविल, गाजियाबाद के सांसद अतुल गर्ग, उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल, हापुड़ विधायक विजय पाल (आढ़ती), गढ़मुक्तेश्वर विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया, मंडल रेल प्रबंधक राज कुमार सिंह, रेलवे के वरिष्ठ अधिकारीगण, मीडिया प्रतिनिधि व बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
मंडल रेल प्रबंधक श्री राज कुमार सिंह ने मंच पर सभी विशिष्ट अतिथियों का फ्लॉवर पॉट भेंट कर अभिनंदन किया।
वक्ताओं ने मंच से बोलते हुए कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस का हापुड़ में ठहराव स्थानीय जनता की लंबे समय से चली आ रही मांग थी, जो अब पूरी हो गई है। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए सभी ने रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया और हापुड़वासियों को बधाई दी।
गाड़ी संख्या 22490 को सुबह 7:10 बजे सांसदों और मंत्रियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके साथ ही यह ठहराव स्थायी रूप से लागू हो गया है।
अब प्रतिदिन गाड़ी संख्या 22490 मेरठ सिटी-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस का हापुड़ में सुबह 7:08 से 7:10 बजे तक, तथा वापसी में गाड़ी संख्या 22489 लखनऊ–मेरठ सिटी वंदे भारत एक्सप्रेस का रात्रि 20:58 से 21:00 बजे तक ठहराव रहेगा।
यह पहल न केवल हापुड़ नगरवासियों को सुविधा प्रदान करेगी, बल्कि क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विका स को भी गति देगी।