हरिद्वार, 03 जुलाई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को हरिद्वार स्थित सीसीआर पहुंचकर “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत रूद्राक्ष का पौधा रोपा। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए यह अभियान एक जनआंदोलन का रूप ले रहा है, जिसका उद्देश्य है प्रत्येक व्यक्ति को अपनी मां के सम्मान में एक पेड़ लगाने हेतु प्रेरित करना। उन्होंने कहा कि “मां और प्रकृति दोनों की सेवा करना हमारा कर्तव्य है।”
इसके बाद मुख्यमंत्री ने सीसीआर के पास गंगा घाट पहुंचकर स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया और स्वयं झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार स्वच्छ भारत मिशन को सार्थक बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की कि वे अपने गांव और शहर को स्वच्छ रखने में सहभागी बनें।
मुख्यमंत्री धामी ने मां गंगा का आचमन कर देश-प्रदेश की सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की। इस दौरान वे घाट पर मौजूद श्रद्धालुओं से भी मिले। मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर श्रद्धालुओं में उत्साह देखा गया, कई लोगों ने उनके साथ तस्वीरें और सेल्फी लीं। मुख्यमंत्री ने विभिन्न राज्यों से आए तीर्थयात्रियों से सीधे संवाद कर यातायात, ठहरने और अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली, जिस पर श्रद्धालुओं ने संतोष जताया।
इस अवसर पर सांसद कल्पना सैनी, विधायक मदन कौशिक, प्रदीप बत्रा, ममता राकेश, आदेश चौहान, मेयर किरण जेसल, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी सहित कई जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।