एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर हरिद्वार पुलिस ने देह व्यापार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सिड़कुल क्षेत्र स्थित HMT ग्रांड होटल पर छापेमारी की। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) और थाना सिड़कुल की संयुक्त टीम ने मौके से चार महिलाएं और तीन पुरुषों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, होटल की आड़ में संगठित रूप से देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा था। आरोपी दलाल नितिन अन्य राज्यों से युवतियों को बुलाकर उन्हें इस कार्य में धकेलता था। नितिन का नेटवर्क कई राज्यों में फैला होने की जानकारी सामने आई है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है।
छापेमारी के दौरान टीम को मौके से भारी मात्रा में नकदी व आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है। होटल संचालक फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
मामले में थाना सिड़कुल में अभियोग दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
कार्रवाई में शामिल पुलिसकर्मी:
AHTU टीम: निरीक्षक राखी रावत, हेड कांस्टेबल राकेश कुमार, कांस्टेबल दीपक
थाना सिड़कुल: एसआई नरेंद्र, एलएसआई मीनाक्षी, कांस्टेबल अनिल कंडारी, सुनील सैनी, कुलदीप
हरिद्वार पुलिस की यह मुहिम शहर में हो रहे अनैतिक कार्यों पर रोक लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।