हरिद्वार, 1 जुलाई। रोटरी क्लब कनखल ने सोमवार को पतंजलि योगधाम में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए विशेष सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें छात्रों को पौष्टिक भोजन वितरित किया गया। क्लब अध्यक्ष हरपाल सिंह व सचिव राजीव अरोड़ा ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ बनाए रखने हेतु सहयोग और प्रोत्साहन देना था, जिससे वे अध्ययन व योगाभ्यास में और अधिक मनोयोग से जुट सकें।
सेवा कार्यक्रम में क्लब के कई सदस्य उपस्थित रहे और सेवा भावना का परिचय दिया। वरिष्ठ भाजपा नेता डा. विशाल गर्ग ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा, “समाजसेवा केवल कर्तव्य नहीं, बल्कि समर्पण और उत्तरदायित्व का प्रतीक भी है। रोटरी क्लब कनखल ने यह संदेश जनमानस तक पहुँचाया है।”
इस अवसर पर कोषाध्यक्ष चेतन घई, उपाध्यक्ष मनोज सुभुद्धि, अक्षय अग्रवाल, डा. शीलू भाटिया, हरविंदर सिंह भाटिया, गौरव शर्मा, साहिल चावला, केशव जोशी, अनुभव गर्ग, सचिन गुप्ता और विक्रमजीत सिंह सहित कई सदस्य मौजूद रहे।
रोटरी क्लब कनखल की ओर से ऐसे जनकल्याणकारी कार्यक्रम भविष्य में भी निरंतर जारी रखने की घोषणाकी गई।