कांवड़ मेले में उमड़ने वाली श्रद्धालु भीड़ को सुगम यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से हरिद्वार पुलिस ने एक अभिनव पहल करते हुए QR कोड जारी किए हैं। इस क्यूआर कोड को स्कैन करते ही श्रद्धालुओं को रूट मैप, पार्किंग स्थल, खोया-पाया केंद्रों की जानकारी समेत यात्रा से जुड़ी सभी आवश्यक जानकारियां एक ही क्लिक पर मिलेंगी।
QR कोड एक विशेष वेबसाइट से लिंक हैं, जहां कांवड़ यात्रा के दौरान आवश्यक सभी सूचनाएं उपलब्ध कराई गई हैं। खोया-पाया केंद्रों के अधिकारियों के संपर्क नंबर भी वेबसाइट पर दिए गए हैं, ताकि गुमशुदा परिजनों या साथियों की खोज में सहायता मिल सके।
हरिद्वार पुलिस ने कांवड़ियों तक यह जानकारी पहुंचाने के लिए प्रचार अभियान शुरू कर दिया है। इसके तहत पांच टीमों को गैर-जनपदों और अन्य राज्यों में पंपलेट और QR कोड वितरित करने के लिए रवाना किया गया है। ये टीमें यात्रा मार्ग, पार्किंग व्यवस्था और सुरक्षा दिशा-निर्देशों से श्रद्धालुओं को अवगत कराएंगी।
हरिद्वार पुलिस की यह डिजिटल पहल कांवड़ यात्रा के दौरान सुगम, सुरक्षित और व्यवस्थित यात्रा सुनिश्चित करने की दिशा में एक सराहनीय कदम माना जारहा है।