हरिद्वार, 29 जून। रानीपुर मोड़ स्थित जिला मुक्केबाजी संघ कार्यालय पर आम बैठक आयोजित की गई, जिसमें खिलाड़ियों की सुविधा, आगामी प्रतियोगिताएं व सरकारी खेल योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए संघ अध्यक्ष डॉ. विशाल गर्ग ने कहा कि जल्द ही हरिद्वार में एक सर्वसुविधायुक्त अत्याधुनिक मुक्केबाजी प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना की जाएगी, जिससे खिलाड़ियों को अभ्यास के बेहतर अवसर मिल सकेंगे।
संरक्षक रोहन सहगल ने कहा कि 38वें राष्ट्रीय खेलों में भारतीय मुक्केबाजी टीम ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया है। उन्होंने अभिभावकों से बच्चों को खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित करने की अपील करते हुए बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा मुक्केबाजी को बढ़ावा देने के लिए योजनाएं लाई जा रही हैं, जिनका लाभ हरिद्वार के खिलाड़ियों को दिलाने हेतु जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
बाल कल्याण समिति की सदस्य व संरक्षक सुनीता चौधरी ने कहा कि मातृ आंचल कन्या विद्यापीठ की बालिकाओं को भी मुक्केबाजी के लिए प्रशिक्षण दिलाया जाएगा, ताकि आत्मरक्षा को लेकर समाज में जागरूकता बढ़े।
उपाध्यक्ष डॉ. प्रदीप चौधरी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं के लिए ₹1,000 मासिक छात्रवृत्ति योजना की घोषणा की। वहीं उपाध्यक्ष कविंद्र चौधरी ने बताया कि प्रदेश सरकार ने सभी विभागों में 4% खेल कोटा लागू कर दिया है। किशन सिंह महर ने ग्रामीण क्षेत्रों में खेल योजनाओं के प्रचार के लिए विशेष अभियान चलाने की आवश्यकता बताई।
बैठक में जिला चयन समिति का गठन भी किया गया, जिसमें किशन सिंह महर को मुख्य चयनकर्ता तथा सुनीता चौधरी और सुधीर जोशी को सदस्य नियुक्त किया गया। समिति के गठन पर सभी पदाधिकारियों ने नवगठित टीम को बधाई दी।
बैठक में कोषाध्यक्ष सुधीर जोशी, सचिव नवीन चौहान, सह सचिव राकेश चौधरी, उपाध्यक्ष विपिन चौधरी सहित कई अन्य सदस्यमौजूद रहे।