उत्तरकाशी, 29 जून 2025। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में रविवार देर रात एक बार फिर कुदरत ने कहर बरपाया। यमुनोत्री हाईवे पर सिलाई बैंड के पास बादल फटने की घटना में कई मजदूरों के लापता होने की सूचना है। भारी बारिश के चलते क्षेत्र में मलबा और पानी भर जाने से हालात गंभीर हो गए हैं। प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा देर रात हुआ जब क्षेत्र में अचानक तेज बारिश के साथ बादल फटा। इस दौरान हाईवे के पास कार्य कर रहे मजदूर मलबे की चपेट में आ गए। राहत एवं बचाव दल को कई मजदूरों के लापता होने की आशंका है।
फिलहाल मौसम खराब होने के बावजूद बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। प्रभावित क्षेत्र की ओर जेसीबी और अन्य मशीनरी भेजी गई हैं ताकि मलबे में फंसे लोगों को जल्द निकाला जा सके। जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।
आपदा प्रबंधन विभाग पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है और उच्च अधिकारियों को भी स्थिति से अवगत कराया गया है।