हरिद्वार, 22 अप्रैल: वैश्य समाज को संगठित करने और उनके हितों की रक्षा के लिए वैश्य बंधु महासभा का गठन किया गया है। मध्य हरिद्वार के एक होटल में वरिष्ठ समाजसेवी डा. विशाल गर्ग की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया। डा. विशाल गर्ग को महासभा का मुख्य संयोजक नियुक्त किया गया, जबकि नीरज गुप्ता मित्तल, डा. हर्षवर्धन, नीरज गुप्ता, कमल बृजवासी, प्रदीप मेहता, सुनील अग्रवाल गुड्डू और विपिन गुप्ता संयोजक बनाए गए। बैठक की अध्यक्षता नरेश मेहता ने की।
डा. विशाल गर्ग ने कहा कि वैश्य बंधु महासभा समाज के हितों के संरक्षण, एकता और चेतना जागृत करने के लिए कार्य करेगी। संगठन वैश्य समाज को एक मंच पर लाकर उनके सुख-दुख में सहभागी बनेगा और उनकी राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करेगा। नीरज गुप्ता ने संचालन करते हुए कहा कि एकता से ही संगठन मजबूत होगा और वैश्य समाज के उत्पीड़न को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बैठक में रामबाबू बंसल, संजय आर्य, श्याम गोयल, अजय मित्तल, आशीष मेहता, नरेंद्र अग्रवाल, आदित्य बंसल, शिवम बंधु गुप्ता, हितेश अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, ललित गोयल, आशीष जैन, अवनीश गोयल, दीपक बंसल, सौरभ गोयल, संजय गुप्ता सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।