गाजियाबाद, 10 मार्च 2025 – ज्योतिष पीठ के जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज ने सोमवार को शिवशक्ति धाम डासना का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने मंदिर में दर्शन किए और महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज को आशीर्वाद दिया।
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी ने कहा कि सनातन धर्म की रक्षा के लिए सभी संतों को एकजुट होकर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा, “हमारा आशीर्वाद सदैव यति नरसिंहानंद जी के साथ है। सनातन धर्म के प्रति उनका समर्पण सराहनीय है। यदि आवश्यक हुआ, तो धर्म की रक्षा के लिए मर्यादाओं से आगे बढ़कर संघर्ष करने में भी संकोच नहीं किया जाएगा।”
उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि यति नरसिंहानंद गिरी जी द्वारा उठाए गए विषयों की निष्पक्ष जांच के लिए एक आयोग का गठन किया जाए, जिससे सत्य सामने आ सके।
इस अवसर पर महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी ने कहा कि शंकराचार्य जी का डासना धाम आना और उनका आशीर्वाद प्राप्त होना उनके संघर्ष को नई ऊर्जा देगा। उन्होंने कहा, “हम अपने धर्माचार्यों के निर्देशों का पालन करने को सदैव तत्पर हैं। यदि सनातन की रक्षा के लिए हमें अपना जीवन अर्पित करना पड़े, तो यह हमारे लिए सौभाग्य की बात होगी।”
डासना धाम में हुए इस कार्यक्रम में कई संत, समाजसेवी और श्रद्धालु उपस्थित रहे, जिनमें यति अभयानंद, श्री दिनेश अग्रवाल, डॉ. उदिता त्यागी, सहदेव भगत, पवन सिंहल, पंकज मित्तल, मनोज त्यागी, बीना मित्तल, संजय त्यागी, रविंद्र त्यागी एडवोकेट, सतेंद्र चौहान, शशि चौहान, मोहित नागर, राजेंद्र भड़ाना, विष्णु शुक्ला और अजय अग्रवाल प्रमुख रूप से शामिल थे।
(निष्पक्ष और संतुलित समाचार रिपोर्ट)