उत्तराखंडऋषिकेशकुमाऊँ मण्डलगढ़वाल मण्डलरुड़कीहरिद्वार

हरिद्वार कोरिडोर निर्माण पर स्थिति साफ यह होंगे काम, शिफ्ट होगा बस अड्डा

हरिद्वार कोरिडोर निर्माण पर भ्रम न फैलाएं: प्रमुख सचिव

हरिद्वार कोरिडोर निर्माण पर भ्रम न फैलाएं: प्रमुख सचिव

 

हरिद्वार, 6 मार्च 2025 – हरिद्वार कोरिडोर के निर्माण को लेकर व्यापारियों और स्थानीय निवासियों में चल रहे संशयों को दूर करने के लिए गुरुवार को प्रमुख सचिव आर. मीनाक्षी सुन्दरम ने डाम कोठी में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों से बातचीत की। उन्होंने स्पष्ट किया कि कोरिडोर निर्माण से अपर रोड और बड़ा बाजार प्रभावित नहीं होंगे, केवल जाह्नवी मार्केट को ही इसमें शामिल किया जा रहा है।

 

प्रभावित व्यापारियों को मिलेगा मुआवजा या दुकान

 

प्रमुख सचिव ने बताया कि जाह्नवी मार्केट में जिन दुकानदारों की दुकानें प्रभावित होंगी, उन्हें वर्तमान रोडवेज बस स्टैंड पर बनने वाले कॉम्पलेक्स में मालिकाना हक वाली दुकानें दी जाएंगी। इसके अलावा, नकद मुआवजे का विकल्प भी दिया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि किरायेदार व्यापारियों से सुझाव लेकर संभावनाओं का अध्ययन किया जाए।

 

हरकी पौड़ी और सती कुंड का होगा सौंदर्यकरण

 

श्री गंगा सभा के पदाधिकारियों के साथ बैठक में हरकी पौड़ी क्षेत्र के विकास और सौंदर्यकरण पर चर्चा हुई। प्रमुख सचिव ने बताया कि सती कुंड में पांच देवी मूर्तियों के बीच शक्ति के प्रतीक रूप में एक श्वेत कमल स्थापित किया जाएगा। इसके अलावा, सभी शक्ति पीठों के छोटे स्वरूप बनाए जाएंगे और इन स्थलों को पारंपरिक शैली में विकसित किया जाएगा।

 

व्यापारियों को मिलेगी पूरी सुरक्षा

 

व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों से वार्ता के दौरान उन्होंने भरोसा दिलाया कि किसी भी प्रकार की तोड़फोड़ नहीं की जाएगी। यदि किसी दुकान को हटाने की जरूरत पड़ती है, तो पहले उसे शॉपिंग कॉम्पलेक्स में स्थानांतरित किया जाएगा। किरायेदारों को भी मालिकाना हक वाली दुकानें मिलेंगी, जिससे उनके हितों की रक्षा सुनिश्चित होगी।

 

बिना जानकारी के अफवाह न फैलाएं

 

प्रमुख सचिव ने कहा कि बिना जानकारी के अनुमान लगाकर या अफवाह फैलाकर समाज में भ्रांतियां उत्पन्न करना उचित नहीं है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे सरकार द्वारा दी जा रही वास्तविक जानकारी को समझें और किसी भी प्रकार की भ्रामक सूचना से बचें।

बस अड्डा और रोड़ी बेलवाला का विकास

 

उन्होंने बताया कि  रोडवेज बस अड्डे को चंडी देवी मंदिर के सामने आईएसबीटी और लॉजिस्टिक हब के रूप में विकसित किया जाएगा। वहीं, रोड़ी बेलवाला के विकास के लिए विशेष योजना तैयार की गई है।

 

बैठक में अखाड़ा परिषद के प्रतिनिधि महंत ललितानंद गिरी, श्री गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह, एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल, नगर आयुक्त वरुण चौधरी, एचआरडीए उपाध्यक्ष अंशुल सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान, उप जिलाधिकारी अजयवीर सिंह और अन्य संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button