महाकुंभ मेला -2025 के लिए मुरादाबाद मंडल के स्टेशनों पर अपने यात्रियों को सुलभ एवं सुरक्षित यात्रा प्रदान कराने हेतु की गयीं अतिरिक्त व्यवस्थाएं I
प्रयागराज में महाकुंभ मेला -2025 का आयोजन किया जा रहा है, महाकुंभ मेले में प्रथम मुख्य स्नान जनवरी -2025 में दिनांक 13.01.2025 को पुष्य पूर्णिमा को था तथा अंतिम मुख्य स्नान 26 फरवरी 2025 को महा शिवरात्रि पर होगा I अपार संख्या में जनसमूह महाकुम्भ के लिए पूरे भारत वर्ष से निरंतर पहुँच रहे हैं I
इसी के मद्देनजर उत्तर रेलवे द्वारा यात्रियों को प्रयागराज तक पहुचाने के लिए प्रयागराज के अलग-अलग स्टेशनों तक अनेक संख्या में नियमित एवं अतिरिक्त स्पेशल गाड़ियों का संचालन निरंतर किया जा रहा है तथा यात्रियों की स्टेशन पर ज्यादा संख्या होने पर उसी दिन अतिरिक्त स्पेशल गाड़ियाँ चलाकर सकुशल महाकुंभ की यात्रा करायी जा रही है I
मुरादाबाद मंडल के स्टेशनों से भी निम्नलिखित सारणी अनुसार महाकुंभ मेला स्पेशल गाड़ियों का संचालन किया गया है तथा अन्य मंडल से संचालित स्पेशल गाड़ियों के मंडल के स्टेशनों पर ठहराव दिए गए हैं