नई दिल्ली | YouTube अपने क्रिएटर्स और यूजर्स के लिए लगातार नए फीचर्स पेश कर रहा है। हाल ही में कंपनी ने दो नए फीचर्स लॉन्च किए हैं, जिनसे क्रिएटर्स को अपने फैन्स से जुड़ने में आसानी होगी और यूजर्स का वीडियो देखने का अनुभव बेहतर होगा।
पहला फीचर “Communities” से जुड़ा है। YouTube ने अपने डेडिकेटेड कम्युनिटी स्पेस फीचर का विस्तार किया है, जिससे क्रिएटर्स अब सीधे अपने फैन्स से इमेज और टेक्स्ट पोस्ट के जरिए जुड़ सकेंगे। यह फीचर पहले केवल कुछ क्रिएटर्स के लिए उपलब्ध था, लेकिन अब इसे मोबाइल पर भी लॉन्च कर दिया गया है। हालांकि, फिलहाल यह फीचर इनविटेशन के जरिए सीमित संख्या में क्रिएटर्स को दिया जा रहा है।
दूसरा फीचर 4x स्पीड प्लेबैक है, जिससे यूजर्स वीडियो को चार गुना तेज स्पीड पर देख सकेंगे। यह खासतौर पर इंट्रोडक्शन, स्पॉन्सर्ड सेगमेंट या अनावश्यक हिस्सों को तेजी से स्किप करने में मदद करेगा। यह फीचर फिलहाल YouTube प्रीमियम यूजर्स के लिए उपलब्ध है और इसे मैन्युअली एक्सपेरिमेंट पेज से एक्टिवेट करना होगा।
YouTube के ये दोनों अपडेट क्रिएटर्स और यूजर्स के लिए नए और सुविधाजनक बदलाव लेकर आए हैं, जिससे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल पहले से अधिक प्रभावी और इंटरैक्टिव हो सकेगा।