प्रेम प्रसंग के चलते ,
युवक की गला रेतकर और गुप्तांग कुचलकर हत्या कर दी गई। शव को हाथ-पैर बांधकर बरेली के बरकापुर गांव में नहर किनारे झाड़ियों में फेंक दिया गया। मृतक की पहचान मुजम्मिल अहमद (28) निवासी मीरपुर वाहनपुर, बीसलपुर, पीलीभीत के रूप में हुई है।
मंगलवार सुबह घर से निकले मुजम्मिल का बुधवार सुबह शव बरामद हुआ। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गला रेतकर हत्या की पुष्टि हुई है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों, अरहान और उसके दोस्त गुड्डू को गिरफ्तार कर लिया है।
प्रेम प्रसंग बना हत्या की वजह
बीसलपुर पुलिस के अनुसार, हत्या के पीछे एक आरोपी के परिवार की युवती से मुजम्मिल के संबंध थे। इसी बात को लेकर उनका झगड़ा हुआ था। रंजिश में आरोपियों ने मुजम्मिल की बीसलपुर में हत्या कर शव बरेली लाकर फेंक दिया।
हत्या की कबूलनामा और कार बरामद
बीसलपुर पुलिस एक आरोपी अरहान को लेकर इज्जतनगर थाना पहुंची, जहां उसने शव फेंकने की जगह की निशानदेही की। हत्या में इस्तेमाल की गई कार भी बरामद कर ली गई है।
परिजनों ने जताई रंजिश की आशंका
मृतक के पिता शमसुद्दीन ने बताया कि मुजम्मिल एक मोबाइल टावर पर काम करता था और मंगलवार सुबह घर से निकला था। जब फोन बंद मिला, तो गुमशुदगी दर्ज कराई गई। उन्होंने कुछ लोगों पर रंजिश के चलते हत्या का शक जताया है।
जल्द होगी कार्रवाई
सीओ बीसलपुर प्रतीक दहिया ने बताया कि हत्या में शामिल दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। मामले का जल्द खुलासा कर उन्हें जेल भेजा जाएगा। इज्जतनगर पुलिस और बीसलपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से घटना की कड़ियां जोड़ी जा रही हैं।
घटनास्थल पर सख्त सुरक्षा इंतजाम
घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया है। इस निर्मम हत्या ने इलाके में सनसनी फैला दी है।