उत्तराखंडहरिद्वार

श्री अखंड परशुराम अखाड़ा के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने टी 20 वर्ल्ड कप जीतने पर लोगों को दी शुभकामनाएं

श्री अखंड परशुराम अखाड़ा के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने टी 20 वर्ल्ड कप जीतने पर लोगों के साथ जीत का जश्न मनाते हुए आतिसबाजी की और मिठाइयां बांटी, इस मौके पर उन्होंने सभी देशवाशियों और खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा भारत क्रिकेट टीम के टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 जीतने की सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई, ‘विश्व विजेता’ भारतीय क्रिकेट टीम का अभिनंदन! जय हिंद. हमारी टीम ने जिस तरह दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जीती है . भारत ने 11 साल बाद कोई आईसीसी ट्रॉफी जीती है यह हमारे देश के लिए गर्व की बात है । इस मैच के बाद विराट कोहली ने टी20 से संन्‍यास की घोषणा भी कर दी । भारतीय गेंदबाजों ने गजब का काम किया हारते हुए मैच को जीत में बदल दिया। यह टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में पहला मौका है, जब किसी टीम ने बिना कोई मैच हारे ट्रॉफी जीती है. बारबाडोस के केनसिंग्टन ओवल में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए आखिरी ओवर में 16 रन की जरूरत थी. क्रीज पर डेविड मिलर थे जो मैच जिता सकते थे लेकिन उन्‍हें हार्दिक ने पहली ही गेंद पर सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट करा दिया और पूरा मैच ही बदल गया.रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलने उतरी टीम इंडिया ने दुनियाभर में भारतीय टीम के चाहने वालों का सपना पूरा किया. भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने फाइनल मैच में टीम के लिए यादगार पारी खेली और मैच खत्म होने के बाद इस धुरंधर ने फॉर्मेट को अलविदा कह दिया. विराट कोहली ने भारत के टी20 विश्व कप चैंपियन बनने के तुरंत बाद कहा, “यह मेरा भारत की तरफ से आखिरी टी20 विश्व कप था. यह टीम इंडिया के लिए मेरा आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच था. मैं चाहता हूं कि अब युवा आगे आएं और जिम्मेदारी संभालें. , आज सभी देशवासी विराट सहित सारी टीम को इस यादगार पल के लिए धन्यवाद दे रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button