ज्ञानवापी केस में कोर्ट के निर्णय द्वारा हिंदू पक्ष को पूजा का अधिकार मिलने पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं श्री मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष श्री महंत रविंद्र पुरी महाराज ने जताई खुशी,बोले सच्चाई की जीत हुई के
ज्ञानवापी केस में वाराणसी जिला कोर्ट द्वारा व्यास जी के तहखाने में पूजा अधिकार को लेकर हिंदू पक्ष में आदेश आने पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं श्री मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री महंत रविंद्र पुरी महाराज ने खुशी जाहिर करते हुए फैसले का किया स्वागत किया।कोर्ट का फैसला हिंदुओ के पक्ष में आने पर जिला कोर्ट को साधुवाद देना चहाते है।अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्री महंत रविंद्र पुरी महाराज ने कहा कि तहखाने में हिंदू धर्म की पूजा सामग्री और कई प्राचीन मूर्तियां मौजूद और 1993 में तहखाने में मूर्ति की पूजा होती थी उसके पुजारियों को प्रवेश पर रोक लगा दिया गया था। इसमें होने वाले राग भोग संस्कार भी रुक गए।कोर्ट द्वारा ज्ञान ज्ञापी के ब्यास जी के तहखाने में 7 दिन में पूजा पाठ करने के भी निर्देश पर खुशी का माहौल पूरे देश में है।