धर्मनगरी हरिद्वार में वैसे तो अनेक घाट हैं लेकिन हर की पौड़ी से कुछ दूर पर स्थित नवनिर्मित घाट ताराघाट अपने आप में दिव्य है जिसका उद्घाटन आज गोविंद कांडा द्वारा विधि विधान से किया गया, आप को बता दें तारा घाट हरिद्वार में ललतारा पुल के पास स्थित है।
इस मौके पर प्रधान सेवक तारा बाबा धाम कुटिया सिरसा, गोविंद कांडा ने बताया कि तारा बाबा एक सिद्ध संत थे जिनकी प्रेरणा से अनेक सामाजिक कार्य जैसे गरीब कन्याओं का विवाह, भंडारा, वस्त्र वितरण आदि लगातार किए जाते हैं उसी कड़ी में आज हरिद्वार स्थित इस घाट का लोर्कापण किया गया है ।
उन्होंने स्वामी निर्मल दास जी महाराज की प्रशंसा करते हुए कहा कि स्वामी जी के सहयोग से किए जा रहे गरीब और असहाय लोगों की मदद के लिए कार्य प्रशंसनीय है और इन्होने जो तारा बाबा घाट पर माँ गंगा की आरती का शुभ कार्य शुरू करवाया है प्रशंसनीय कार्य है।इस मौके पर संत निर्मल दास, वरिष्ठ भाजपा नेता हिमांशु चमोली, महंत कपिल मुनि, महंत दिनेश दास,स्वामी रविदेव शास्त्री, स्वामी सुदीक्षण मुनि,धैर्य कांडा, नीरज गर्ग, इंद्रेश गुज्जर, प्रदीप गुप्ता, हरी प्रकाश, आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे ।