22 जनवरी होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों में जोश और उल्लास देखने को मिल रहा है, जैसे-जैसे 22 जनवरी का दिन नजदीक आता जा रहा है वैसे-वैसे लोगों में एक अलग सा उत्साह देखने को मिल रहा है कई तरह की तैयारी लोग कर रहे हैं, हरिद्वार में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चौक चौराहों को सजाने का कार्य किया जा रहा है आज श्री अखंड परशुराम अखाड़ा की ओर से परशुराम चौक की साफ सफाई करके जय श्री राम के झंडे लगाकर सजाने की कवायत शुरू कर गई शुरू की गई है। अखंड परशुराम अखाड़ा के अध्यक्ष अधीर कौशिक ने बताया कि शहर को सजाने के साथ-साथ ही अखाड़े की ओर से एक भव्य रैली का आयोजन भी किया जाएगा।