अंतरराष्ट्रीयउत्तर प्रदेशउत्तराखंडऋषिकेशगढ़वाल मण्डलदिल्लीदिल्ली एनसीआरदेश-विदेशदेहरादूनपर्यटनमनोरंजनयूथराजनीतिरुड़कीशिक्षासामाजिकस्वास्थ्यहरिद्वार

76वें गणतंत्र दिवस का आयोजन –

26 जनवरी 2025, हरिद्वार: जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय केंद्र, हरिद्वार में 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भव्य समारोह आयोजित किया गया। इस वर्ष का आयोजन “स्वर्णिम भारत: विरासत और विकास” थीम पर आधारित था, जिसे “भारत की गौरवशाली यात्रा का उत्सव” के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के अध्यक्ष श्री पदम प्रकाश शर्मा द्वारा ध्वजारोहण से हुआ। इस मौके पर संस्था के सचिव श्री सुखबीर सिंह, कोषाध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह समेत अन्य पदाधिकारी और सदस्यगण उपस्थित रहे।

 

सांस्कृतिक कार्यक्रम: ध्वजारोहण के बाद विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में रंग भर दिए। एनआईएमटी कंप्यूटर साक्षरता केंद्र के बच्चों ने गढ़वाली, राजस्थानी, देशभक्ति और अन्य नृत्य प्रस्तुत कर भारत की सांस्कृतिक विविधता का खूबसूरत चित्रण किया। वहीं, निशुल्क शिक्षण संस्थान के नन्हे बच्चों ने भी अपनी कला का प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।

 

क्विज प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण: 12 जनवरी 2025 को आयोजित राष्ट्रीय युवा दिवस (स्वामी विवेकानंद जयंती) के अवसर पर क्विज प्रतियोगिता में 80 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले पीयूष यादव (Accounting Course), द्वितीय स्थान सती राणा (DCCA Computer Course) और अन्य पुरस्कार विजेताओं को ट्रॉफी, मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

 

नर्सरी टीचर ट्रेनिंग परिणाम: नर्सरी टीचर ट्रेनिंग (सत्र 2023-24) के द्वितीय वर्ष में प्रथम स्थान पूनम भारद्वाज, द्वितीय स्थान ज्योति मेहरा और तृतीय स्थान निशा राजपूत को प्राप्त हुआ। वहीं, प्रथम वर्ष के परिणामों में चाँदनी श्रीकुंज ने पहला स्थान, पूजा शर्मा ने दूसरा और पूनम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इन छात्रों को प्रमाणपत्र, मेडल और ट्रॉफी प्रदान की गई।

 

समारोह का समापन: कार्यक्रम के समापन पर अध्यक्ष श्री पदम प्रकाश शर्मा ने भारत की प्रगति और विकास की दिशा में किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला और सभी को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस भव्य आयोजन में लगभग 100-150 छात्र-छात्राएं और अभिभावकगण उपस्थित थे।

धन्यवाद।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button