हरिद्वार, 29 अगस्त — तेज़ और लगातार बारिश के बावजूद नगर निगम हरिद्वार की त्वरित कार्रवाई से शहर जलभराव की बड़ी समस्या से बचा रहा। मौसम विभाग की चेतावनी मिलते ही निगम की टीमें देर रात से ही संभावित क्षेत्रों में सक्रिय हो गई थीं।
नगर निगम ने पहले से ही प्रमुख स्थलों पर वाटर पंप और सक्शन वाहन तैनात कर दिए थे, जिससे भगत सिंह चौक, चंद्राचार्य चौक और सन्देश नगर जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में तुरंत जल निकासी शुरू हो सकी।
स्थिति पर निगरानी के लिए निगम ने 60 सदस्यीय विशेष दल की तैनाती की। प्रमुख अधिकारियों ने स्वयं मौके पर पहुंचकर कार्यों की निगरानी की।
सन्देश नगर और लाटोवाली में मुख्य सफाई निरीक्षक श्री श्रीकांत
भगत सिंह चौक, चंद्राचार्य चौक और रानीपुर मोड़ पर मुख्य निरीक्षक श्री संजय शर्मा एवं प्रभारी श्री आदित्य ईश्वर
हर की पैड़ी स्थित विष्णुघाट पर निरीक्षक श्री धीरेंद्र सेमवाल
पुराना RTO चौक व भोपतवाला क्षेत्र में मुख्य निरीक्षक श्री मनोज कुमार
ज्वालापुर क्षेत्र में निरीक्षक श्री विकास चौधरी
तेज़ बारिश के बावजूद कहीं से भी किसी गंभीर अव्यवस्था की सूचना नहीं मिली। निगम की सतर्कता और तत्परता को स्थानीय नागरिकों और प्रशासनिक अधिकारियों ने सराहा।