हरिद्वार, 20 अप्रैल 2025: श्री लक्ष्मी नारायण सेवा ट्रस्ट और संकल्प सेवा परमो धर्म: ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में गणेश विहार कॉलोनी, नवोदय नगर में स्थानीय निवासियों के स्वास्थ्य लाभ हेतु एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर और निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संयोजन संकल्प सेवा परमो धर्म ट्रस्ट की अध्यक्ष श्रीमती रंजीता झा और लक्ष्मी नारायण सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री राजेश चावला ने किया।
शिविर का शुभारंभ रानीपुर विधानसभा के माननीय विधायक श्री आदेश चौहान ने दीप प्रज्वलन कर किया। विधायक ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा, “ऐसे कार्यक्रम सामाजिक जागरूकता बढ़ाते हैं और जरूरतमंदों को समय पर स्वास्थ्य लाभ प्रदान करते हैं। मैं ऐसे कार्य करने वालों की प्रशंसा करता हूं।” इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्री चमन चौहान की गरिमामयी उपस्थिति रही।
श्री राजेश चावला ने कहा, “सेवा भाव मेरे जीवन का हिस्सा है। श्री लक्ष्मी नारायण सेवा ट्रस्ट के माध्यम से मैं निरंतर ऐसे आयोजन करता रहूंगा ताकि जरूरतमंदों की सहायता हो सके।” श्रीमती रंजीता झा ने बताया कि शिविर में सैकड़ों लोगों ने स्वास्थ्य जांच करवाई और रक्तदान किया। संकल्प ट्रस्ट के सचिव श्री तरुण शुक्ला ने रक्तदाताओं को “रक्तवीर” कहकर नमन किया और उनकी प्रशंसा की। उपाध्यक्ष श्री मनोज द्विवेदी ने भी टीम का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम में विधायक श्री आदेश चौहान ने संकल्प ट्रस्ट के सक्रिय कार्यकर्ताओं हरि नारायण त्रिपाठी, ज्ञान प्रकाश, सपना पंडित और पंडित के.के. शास्त्री को सम्मानित किया। शिविर में निखिल चावला, नीरज वर्मा, शिव कुमार शर्मा, दीपक बिष्ट, मुरारी लाल जुगड़ी, आशू चावला, राशि चावला, गीता वर्मा, संतोष झा, पंडित बलराम शुक्ल, सचिन चौधरी, योगेश चौधरी, सुधा राठौर, संगीता बंसल आदि ट्रस्ट सदस्य उपस्थित रहे।
स्वास्थ्य जांच के लिए मेट्रो अस्पताल की डॉक्टर टीम, जिसमें डॉ. विवेक सिंह, डॉ. प्राचीन, कुलपति, सविता और छवि सैनी शामिल थे, ने मरीजों की जांच की। रक्तदान शिविर में मां गंगे ब्लड बैंक की टीम, जिसमें एन.एस. नेगी, कार्तिक राजपूत, अजय सरदार और समशेर कुमार शामिल थे, ने सेवाएं प्रदान कीं।
यह आयोजन सामाजिक सेवा और जागरूकता का एक उत्कृष्ट उदाहरण रहा, जिसने स्थानीय समुदाय को एकजुट कर जरूरतमंदों की सहायता की।