हरिद्वार: पूर्वांचल उत्थान संस्था के अध्यक्ष और बहुमुखी प्रतिभा के धनी सीए आशुतोष पांडे को सिडकुल मैन्युफैक्चर्स एसोसिएशन यूनियन (एसएमएयू) इंटरनेशनल इंडस्ट्री एंड ट्रेड चैंबर का पूर्वी उत्तर प्रदेश का क्षेत्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरेन्द्र गर्ग और महासचिव विकास गोयल ने उनकी औद्योगिक क्षेत्र में विशेष दक्षता को देखते हुए यह जिम्मेदारी सौंपी।
नियुक्ति की खबर फैलते ही पूर्वांचल समाज में हर्ष की लहर दौड़ गई और बधाइयों का तांता लग गया। सीए आशुतोष पांडे ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा ईमानदारी और जरूरतमंदों की सेवा को प्राथमिकता दी है। वे इस नई जिम्मेदारी को पूर्ण निष्ठा से निभाने के लिए तत्पर हैं। उन्होंने संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरेन्द्र गर्ग और महासचिव विकास गोयल का भी आभार जताया।
बधाई देने वालों में वरिष्ठ समाजसेवी व भाजपा नेत्री रंजीता झा, रूपलाल यादव, राजनारायण मिश्रा, रंजीत कुमार, अर्चना झा, श्रीनाथ प्रसाद ओझा, अबोध गुप्ता, पंकज कुमार ओझा, बलराम शरण शुक्ल, विपिन कुमार, के. पांडेय, भरत राव, पं. विनय मिश्रा, सुधा राठौड़, पं. तरुण कुमार शुक्ल, संतोष पांडे सहित अनेक गणमान्य शामिल रहे।