पणजी, 17 अप्रैल 2025: सनातन संस्था के संस्थापक सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. जयंत बालाजी आठवले के 83वें जन्मोत्सव और संस्था के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में गोवा के फर्मागुड़ी, फोंडा में 17 से 19 मई 2025 तक ‘सनातन राष्ट्र शंखनाद महोत्सव’ का भव्य आयोजन होगा। इस महोत्सव की आधिकारिक वेबसाइट [SanatanRashtraShankhnad.in] का उद्घाटन गोवा के मुख्यमंत्री श्री प्रमोद सावंत ने अपने कार्यालय, पर्वरी में किया।
मुख्यमंत्री ने वेबसाइट का अवलोकन कर महोत्सव की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर सनातन संस्था के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री चेतन राजहंस, हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री रमेश शिंदे, स्वागत समिति के पू. पृथ्वीराज हजारे, श्री नारायण नाडकर्णी, श्री मधुसूदन कुलकर्णी और अधिवक्ता राजेश गावकर उपस्थित थे।
वेबसाइट पर महोत्सव की विस्तृत जानकारी उपलब्ध है, जिसमें सनातन राष्ट्र का उद्देश्य, श्रीकृष्ण की शंखध्वनि का संदेश, संस्थापक डॉ. आठवले का परिचय, सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोककलाओं के चित्र, उपस्थित संत-महंत, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और प्रतिष्ठित व्यक्तियों की सूची शामिल है। समय-समय पर और जानकारी जोड़ी जाएगी। सनातन संस्था ने महोत्सव के लिए धर्मदान का आवाहन भी किया है।
*संपर्क*: श्री चेतन राजहंस, प्रवक्ता, सनातन संस्था (7775858387)