: व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष और समाजसेवी सौरभ सिंह का जन्मदिन मंगलवार को पंडित बेकरी में बड़े ही सादगीपूर्ण तरीके से मनाया गया। इस अवसर पर व्यापार मंडल, श्री फाउंडेशन के सदस्यों और सौरभ सिंह के बचपन के मित्रों ने एकत्र होकर उनके जन्मदिन को यादगार बनाया।
कार्यक्रम में व्यापार मंडल के अध्यक्ष राहुल भदोरिया ने सौरभ सिंह को माल्यार्पण कर केक कटिंग समारोह की शुरुआत की। सौरभ सिंह ने इस खास दिन को यादगार बनाने के लिए सभी उपस्थित लोगों का हृदय से आभार व्यक्त किया।
जन्मदिन समारोह में राहुल भदोरिया, सचिन सिंह, पंकज जयसवाल, अभिनव सोनी, डॉ. सलीम, सौरभ तिवारी, कल्याण सिंह, नीतीश मिश्रा, प्रशांत साहू, अमिताभ गुप्ता, आनंद गुप्ता, मानस मिश्रा, अखिलेश सिंह, पिंकू गुप्ता, सर्वेश सिंह, शुभम सिंह, शिवम सिंह, मुद्री सिंह और शालू सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
यह आयोजन सादगी और आपसी भाईचारे का प्रतीक रहा, जिसमें सभी ने सौरभ सिंह के सामाजिक कार्यों की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।