मुरादाबाद, 15 अप्रैल 2025: उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल ने व्यापारियों की सुविधा के लिए एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। मंगलवार को दलपतपुर रेलवे स्टेशन पर हिंद टर्मिनल्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संचालित हिंद गति शक्ति कार्गो टर्मिनल (GCT) से डोमेस्टिक ट्रेन का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (फ्रेट) श्रीमती ऋचा शर्मा ने टर्मिनल का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में टर्मिनल हेड श्री राकेश उपाध्याय, ज्वाइंट कमिश्नर इंडस्ट्री श्री योगेश कुमार सहित रेलवे और कंपनी के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
पहली डोमेस्टिक कंटेनर रैक पलवल से दलपतपुर GCT पहुंची, जिससे माल ढुलाई में तेजी और सुगमता की शुरुआत हुई। यह टर्मिनल उत्तर प्रदेश में गति शक्ति योजना के तहत शुरू होने वाला पहला लॉजिस्टिक्स प्रोजेक्ट है। नेशनल हाईवे के निकट और नो-एंट्री जोन से बाहर होने के कारण यह व्यापारियों के लिए बेहद सुविधाजनक है।
इस टर्मिनल के संचालन से शहर में जाम की समस्या से राहत मिलेगी और माल ढुलाई में आर्थिक बचत होगी। हिंद टर्मिनल्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा डोलरा गांव में एक इनलैंड कंटेनर डिपो का निर्माण भी किया जा रहा है, जिसके अगस्त 2025 तक शुरू होने की संभावना है। यह डिपो आयात-निर्यात को और आसान बनाएगा।
दलपतपुर GCT से व्यापारी रेल नियमों के अनुसार माल बुक कर सकते हैं और अन्य स्थानों से माल मंगा सकते हैं। इसके लिए टर्मिनल मैनेजमेंट द्वारा निर्धारित हैंडलिंग चार्ज देना होगा। अधिक जानकारी के लिए दलपतपुर GCT मैनेजमेंट या मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, मुरादाबाद से संपर्क किया जा सकता है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री आदित्य गुप्ता ने बताया कि यह परियोजना व्यापारियों के लिए माल यातायात को सुगम और किफायती बनाने में मील का पत्थर साबित होगी।