अहमदाबाद में आयोजित दो दिवसीय कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) और अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (AICC) के अधिवेशन में रायबरेली और अमेठी से कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं का जुटान हुआ। इस ऐतिहासिक आयोजन में श्रीमती सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में पार्टी की भविष्य की रणनीति पर विचार-मंथन किया गया।
रायबरेली से सरेनी विधानसभा की पूर्व प्रत्याशी सुधा द्विवेदी, अतुल सिंह, पीसीसी सदस्य संजीव कुमार, मनीष सिंह सहित कई कांग्रेसी नेता अहमदाबाद पहुंचे। अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा के साथ सभी ने बैठक में हिस्सा लिया और राजनीतिक रणनीति को मजबूत करने पर चर्चा की। अधिवेशन का मुख्य उद्देश्य बेरोजगारी, महंगाई, किसान संकट जैसे ज्वलंत मुद्दों पर केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना, जिला स्तर पर प्रदर्शन और जनता के हित में ठोस कदम उठाना रहा।
इसके साथ ही, गुजरात में तीन दशकों से सत्ता से बाहर रही कांग्रेस को जमीनी स्तर पर संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने और राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी एकता को बढ़ावा देने की रणनीति पर भी जोर दिया गया। कार्यक्रम में अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा, पूर्व एमएलसी दीपक सिंह, सुधा द्विवेदी, गीतिका द्विवेदी, नीरज मिश्र, अर्जुन पासी, रमेश शुक्ला, प्रदीप सिंघल, सर्वेश सिंह, रोहित सिंह और संजीव पाण्डेय जैसे प्रमुख नेता उपस्थित रहे।
यह अधिवेशन देश की राजनीति को नई दिशा देने और कांग्रेस की विचारधारा को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।