चंडीगढ़, 20 नवंबर। चंडीगढ़ की 18 वर्षीय स्केटर जानवी जिंदल ने अकेले जुनून, मेहनत और आत्म-अनुशासन के दम पर 11 गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स अपने नाम कर एक नई मिसाल कायम की है।
अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी इस उपलब्धि ने उन्हें देश की “रिकॉर्ड क्वीन ऑफ इंडिया” का सम्मान दिलाया है।
जानवी ने ये रिकाॅर्ड्स बिना किसी पेशेवर कोचिंग या स्पेशल इंफ्रास्ट्रक्चर के ही हासिल किए — उन्होंने यूट्यूब वीडियोज़ और इंटरनेट से स्केटिंग सीखी है।
उनके कुछ प्रमुख रिकॉर्ड्स में इनलाइन स्केट्स पर 30 सेकंड में सबसे अधिक 360-डिग्री रोटेशन और 1 मिनट में 360-डिग्री स्पिन शामिल हैं।
इस उपलब्धि के साथ जानवी सचिन तेंदुलकर (जिनके नाम 19 गिनीज़ रिकॉर्ड हैं) के बाद भारत की दूसरी सबसे अधिक गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक बन गई हैं।
उनकी यह कहानी सिर्फ खेल की नहीं, बल्कि आत्म-विश्वास, समर्पण और खुद-पर भरोसे की प्रेरणा है — विशेषकर उन युवाओं के लिए जो अपने सपनों को सीमाओं से परे ले जाना चाहते हैं।




