हरिद्वार, 6 अप्रैल 2025: बिलेश्वर महादेव मंदिर में चल रही श्रीमद् देवी भागवत कथा का समापन रामनवमी के पावन अवसर पर धूमधाम से हुआ। अंतिम दिवस पर उत्तराखंड शासन के संस्कृति सचिव श्री दीपक गैरोला, संस्कृत अकादमी के सचिव श्री वी. आर्य, मायापुर चौकी इंचार्ज सुमित पंत, ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष युगल किशोर तिवारी और समाजसेवी मनोज गौतम सहित कई विशिष्ट अतिथियों ने शिरकत की।
इस अवसर पर पंडित अधीर कौशिक द्वारा सभी अतिथियों का पटका, फरसा और भगवान परशुराम की चित्र भेंट कर भव्य स्वागत किया गया। कथा के प्रसिद्ध वाचक पंडित पवन कृष्ण शास्त्री ने अपनी ओजस्वी वाणी से भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में कुलदीप शर्मा, भरत शर्मा, कौशिक राधे भैया, मनोज ठाकुर, सचिन तिवारी, अनुराग, यशपाल शर्मा, बृजमोहन शर्मा, चंदू शर्मा, सोनिया कौशिक, सुषमा सरोज शर्मा, भावना शर्मा, प्रियंका चौहान और मीरा शर्मा सहित बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित रहे।
नौ दिनों तक चली इस कथा ने क्षेत्र में भक्ति का वातावरण निर्मित किया। भक्तों ने कथा श्रवण कर पुण्य अर्जित किया और रामनवमी के अवसर पर आयोजित इस समापन समारोह को ऐतिहासिक बताया। आयोजकों ने सभी उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की योजना की बात कही।