देहरादून, 17 नवम्बर — मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से शिष्टाचार भेंट की और प्रदेश की सीमाई व रणनीतिक अहमियत को ध्यान में रखते हुए कई अहम मांगें रखीं।
धामी ने विशेष रूप से एयर फ़ोर्स ऑडिट ब्रांच को देहरादून में बनाए रखने का अनुरोध किया। उनका तर्क है कि देहरादून की भौगोलिक स्थिति — चीन व नेपाल की सीमाओं के करीब — इसे सुरक्षा दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण बनाती है।
इसके अलावा, उन्होंने ग्वालदम–नंदकेसरी–थराली–देवाल–मुन्दोली–वाण मोटर मार्ग के रख-रखाव की मांग भी की, जिसे उन्होंने नंदा देवी राजजात यात्रा के प्रमुख रूट के रूप में वर्णित किया। धामी ने कहा कि यह मार्ग लोक निर्माण विभाग (PWD) के नियंत्रण में बने रहने चाहिए क्योंकि यह न केवल यात्रा के लिए जरूरी है, बल्कि स्थानीय आवागमन को भी सुविधाजनक बनाएगा।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री की यह मांग सकारात्मक रूप से विचार करने का आश्वासन दिया है।




