**मोदीनगर, 6 अप्रैल 2025**: हर हर महादेव के जयघोष के बीच आज रामनवमी के पावन अवसर पर सीकरी के महामाया देवी मंदिर में महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज के अभियान को अभूतपूर्व समर्थन मिला। शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर और श्रीपंचदसनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी के रक्त से लिखे गए पत्र के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, जिसे डॉ. उदिता त्यागी और कविता चौधरी ने अपने साथियों के साथ संचालित किया। इस अभियान में बड़ी संख्या में हिंदुओं ने हिस्सा लिया और रक्तपत्र के समर्थन में अपने हस्ताक्षर दिए।
महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी ने अपने रक्त से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर मांग की है कि शस्त्र लाइसेंस की प्रक्रिया को सरल बनाया जाए और प्रत्येक हिंदू को शस्त्र लाइसेंस प्रदान किया जाए। इस पत्र को एक लाख हस्ताक्षरों के साथ योगी आदित्यनाथ को उनके जनता दरबार में सौंपने की योजना है। डॉ. उदिता त्यागी इस अभियान की समन्वयक हैं और इसे देशव्यापी आंदोलन बनाने के लिए हिंदू संगठनों को प्रेरित करने का संकल्प लिया है।
डॉ. उदिता त्यागी ने कहा, “शस्त्र सनातन धर्म का अभिन्न अंग है। हमारे देवी-देवता कभी शस्त्रविहीन नहीं रहे। इस्लामिक गुलामी से पहले हर सनातनी को शस्त्र रखने का अधिकार था और शस्त्रविहीन व्यक्ति सम्मानित नहीं माना जाता था। आज जब हम बांग्लादेश और पाकिस्तान में हिंदुओं के नरसंहार को देख रहे हैं, शस्त्र की ओर लौटना हम सबके लिए अनिवार्य हो गया है।” उन्होंने कश्मीरी हिंदुओं की दुर्दशा का जिक्र करते हुए कहा कि यदि उनके पास शस्त्र होते तो उनकी ऐसी हालत न होती।
वहीं, कविता चौधरी ने कहा, “योगी जी हमारे मुख्यमंत्री हैं। हम अपनी पीड़ा उन तक पहुंचाएंगे और सुनवाई की उम्मीद रखते हैं। अगर योगी जी हमारी मांग पर उचित कदम उठाते हैं, तो उनका प्रधानमंत्री बनने का रास्ता साफ हो जाएगा। यही हमारी इच्छा है और उन्हें इसका सम्मान करना चाहिए।”
इस अवसर पर मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में हिंदू उपस्थित थे, जिन्होंने इस अभियान का समर्थन किया। यह अभियान अब हिंदुओं के बीच एक बड़े मुद्दे के रूप में उभर रहा है, जिसकी गूंज उत्तर प्रदेश से लेकर पूरे देश तक पहुंचने की संभावना है।