आज सुबह लगभग 10 बजे Mussoorie–Dehradun Road पर कोल्हुखेत स्थान के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर करीब 300 मिटर गहरी खाई में गिर गई। घटना में बाइक चालक असवाक अहमद (40) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके 14 वर्षीय पुत्र फैजान अहमद घायल अवस्था में पहाड़ी पर फंसे हुए पाए गए।
असवाक एवं फैजान देहरादून से पेंट-पुताई के काम के लिए मसूरी जा रहे थे। उसी दौरान बाइक (ब्रांड: बजाज प्लैटिना, नम्बर UK07AB7926) अनियंत्रित होकर नीचे गिरी। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ एवं पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल को सुरक्षित अस्पताल भेजा गया।
पुलिस इस हादसे की जांच कर रही है कि बाइक अचानक क्यों अनियंत्रित हुई — ब्रेक फेल, टायर पंक्चर या सड़क की खराबी, सभी पहलुओं पर विचार किया जा रहा है।




