ऋषिकेश/देहरादून — गढ़वाल मंडल में कल (29 अक्टूबर) पूरे दिन ट्रक, डंपर, विक्रम, ऑटो, ई-रिक्शा, ई-ऑटो व बसों का चक्का जाम रहेगा। यह आंदोलन परिवहन महासंघ के आह्वान पर और देहरादून व पर्वतीय क्षेत्रों की यूनियनों के समर्थन से किया जा रहा है।
इस निर्णय के पीछे प्रमुख कारण ट्रांसपोर्टरों की दस सूत्रीय मांगों का आज तक लिखित समाधान न मिलना है। पिछले वर्ष ट्रकों की भार क्षमता बढ़ाने के लिए आंदोलन हुआ था—तब परिवहन विभाग ने 21 दिन में समाधान का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक देवकार्य नहीं हुआ है।
बैठक में टीजीएमओ (टिहरी-गढ़वाल मोटर ओनर्स यूनियन) के अध्यक्ष जीतेन्द्र नेगी एवं अन्य संघ प्रतिनिधियों ने कहा कि विभाग को भेजी गई मांगों में एक भी स्वीकार नहीं हुआ। विभाग प्रतिनिधि ने 80 % तक समाधान मुख्यालय स्तर पर होने का आश्वासन दिया, मगर यूनियनों ने कहा: “जब तक लिखित आश्वासन नहीं मिलेगा, हम अपने कदम पीछे नहीं हटेंगे।”
इस चक्का जाम से गढ़वाल मंडल में आवागमन, माल ढुलाई व जन-परिवहन प्रभावित हो सकते हैं। नागरिकों व वाहन संचालकों से अनुरोध है कि वे वैकल्पिक समय व मार्गों को ध्यान में रखकर आवागमन करें।




