हरिद्वार। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सनातन संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए कार्यरत संस्था सनातन निश्चल परिषद भारत के सहयोगी संगठन सनातन रक्षक परिषद ने उत्तराखंड में अपने संगठन का विस्तार किया है। परिषद के संस्थापक संरक्षक एवं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रवींद्र पुरी महाराज ने मनोज कुमार गौतम को उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुधांशु वत्स एवं राष्ट्रीय महामंत्री पुरुषोत्तम शर्मा ने मनोज गौतम को नियुक्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
श्रीमहंत रवींद्र पुरी ने कहा कि— “आज समाज को जातिगत भेदभाव से ऊपर उठकर एकता के सूत्र में बंधने की आवश्यकता है। सनातन धर्म ही वह शक्ति है जो समाज को जोड़ने का कार्य करता है। मनोज गौतम समाज को एकजुट कर सनातन के प्रसार को नई दिशा देंगे।”
राष्ट्रीय महामंत्री पुरुषोत्तम शर्मा ने कहा कि मनोज गौतम एक मेहनती और समर्पित कार्यकर्ता हैं जो समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। वहीं संगठन मंत्री सुधांशु वत्स ने कहा कि सनातन रक्षक परिषद अपने दूसरे वर्ष में प्रवेश कर रही है और देश-विदेश में संगठन का विस्तार तेजी से हो रहा है।
इस अवसर पर शिवम शर्मा, शशिकांत शर्मा, साहिल वर्मन, मुकेश कुमार सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।




