देदौर। देदौर इंटर कॉलेज मैदान में आज देदौर प्रीमियर लीग 2025 का भव्य शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन श्री फाउंडेशन के चेयरमैन एवं वरिष्ठ समाजसेवी मनोज द्विवेदी दादा श्री ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर सैकड़ों युवाओं ने दादा श्री का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए माल्यार्पण किया।
उद्घाटन मैच देदौर स्पोर्टिंग किंग और चेन्नई सुपर किंग के बीच खेला गया, जिसमें दर्शकों ने रोमांचक मुकाबले का आनंद लिया। खेल के प्रति उत्साह बढ़ाने हेतु दादा श्री ने आयोजन समिति को ₹51,000 (इक्यावन हजार रुपये) का आर्थिक सहयोग प्रदान किया।
इस अवसर पर आकर्षक द्विवेदी, राजा शुक्ला, शिवम शुक्ला, नीरज मिश्र, जितेंद्र सिंह, अंशु सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में युवाओं में खेल भावना और सामाजिक एकता का संदेश भी दियागया।




